Skip to main content

Posts

Showing posts with the label यादें

अभी तो बहुत से कार्य बाकी हैं #lastdayonearth

  क्या ? आज मेरे जीवनकाल का आखिरी दिन है ? नहीं नहीं प्रभु ऐसी शीघ्रता मत दिखाओ अभी तो बहुत से कार्य बाकी हैं नौकरी , बच्चों की ज़िम्मेदारी , परिवार की देखभाल , सब बाकी है कुछ दिलों में अपनेपन के एहसास जगाना बाकी है कुछ प्रियजनों को गले लगाना बाकी है तो कुछ से माफ़ी माँगना बाकी है अपने कटु शब्दों के लिए पश्चाताप के आंसू बहाना भी बाकी है नहीं नहीं प्रभु ऐसी शीघ्रता मत दिखाओ अभी तो बहुत से कार्य बाकी हैं सोचा था रोज़ाना प्रभु स्मृति में चंद मिनट ज़रूर बिताएंगे रोज़ाना एक अच्छी आदत अपनाएंगें रोज़ाना नहीं तो कभी कभी तो ज़रूर किसी रोते को हसांयेंगें पर ये क्या ? आज मेरे जीवनकाल का आखिरी दिन है ? नहीं नहीं प्रभु ऐसी शीघ्रता मत दिखाओ अभी तो बहुत से कार्य बाकी हैं हम किन झमेलों में उलझे रहे ? रोज़ाना बस दौड़ते ही रहे ‘समय नहीं है’  ऐसा बहाना अक्सर दोस्तों को लगाते गए  सुबह नौकरी पर पहुँचने की दौड़ तो शाम को घर वापसी की दौड़ कभी दोस्त की बड़ी गाड़ी से जलन , तो कभी अपना घर न होने की कसक अभी तो इस जलन व् कसक को मिटाना बाकी है प्रभु नहीं नहीं प्रभु ऐसी शीघ्रता मत दिखाओ अभी तो बहुत से कार्य बाकी हैं कई  रूठों

5 Best Quotes on Friends -Lets be Grateful to our friends #gratefulness

Friendship……what a lovely bond. Isn’t it ? We experience many friendships in our life right from the day we are born. Our parents become our first best friends , then relatives , then we make many during our school n college and then God sends another very good friend in our life  that’s our spouse. Of course I am grateful to all the good friends I  got to make in my life . But few were the special ones which immediately come into my mind whenever friendship is talked of. I am remembering today my friends which are pure friends , I mean not husband or parents or siblings , but the friends I made in my hostel days. I wish to dedicate the following 5 Best quotes to those friends which have created a permanent mark on my heart. A FRIEND IS WHAT THE HEART NEEDS ALL THE TIME Whenever we are feeling down , sometimes we don’t even know the reason for it , what our heart craves for is a true friend , with whom we can just open our heart and feel light.  That true friend to whom even if you sa

Car Parking #writetribeproblogger #fridayfotofiction

रात के 1  बजे , सेंट्रल मॉल की पार्किंग तकरीबन खाली हो चुकी थी I  अंत में जब सिक्योरिटी गार्ड अजय घर जाने लगा तो एक चीख ने उसके पाँव रोक दिए I चारों ओर सन्नाटा और बीच में बारीक सी घुटी हुयी चीख , अजय झट से इधर उधर हड़बड़ाहट में भागकर देखने लगा , दिल की धड़कन बढ़ गयी , माथा पसीने से भर गया I दूर एक कोने में एक बड़ी सी काले रंग की गाड़ी खड़ी दिखी , गाड़ी के अंदर से कुछ शंकादायी आवाज़ें आ रही थीं I गाड़ी के पास जैसे ही पहुंचा तो देखा अंदर दो आदमी और एक लड़की , जिसका उसी के स्कार्फ़ से मुँह बंद कर दिया गया था I लड़की ने आशावान निगाहों से अजय को देखा I ” हेलो, हेलो , सर जल्दी यहाँ पांचवी मंज़िल पार्किँग पर आ जाईये , यहाँ कुछ लोग बहुत गलत हरकत कर रहे हैं ” अजय ने अपनी सिक्योरिटी टीम के मुखिया को फोन मिलाकर कहा I ” नौकरी करनी है या परिवार को भूखे मरते देखना है ? जो होता है होने दे , तेरी ड्यूटी ख़तम हो चुकी है , चुपचाप घर चला जा ” कई साल बीत गए हैं पर आज भी यदि अजय कोई काले रंग की गाड़ी देखता है तो उसके मन में दहशत भरी चीख उठती है  और उसे झंझोड़ कर रख देती है I   linking this post to #fridayfotofiction with T

The RED Saree #writetribeproblogger

I was wearing the RED , but blushing red SHE  was. I was wondering at  the beauty of the RED saree , but feeling proud SHE was. Actually it was Karvachauth festival and I had worn my Mom’s  RED saree.  It was not an ordinary saree but my Mom’s RED Wedding Saree, the one  she had worn on her Big day more than four decades ago. Watching me wearing her outfit , she was feeling very happy. I could see the extraordinary smile on her face and the radiance in her eyes.  That day, that RED saree unfurled many memories before her eyes. My Mom hinted  Dad ” Did you see what our daughter is wearing today ?” Mom was doubtful if  Dad’s mind would be able to race back in time .  But Dad quickly gestured YES to the memories.  I think they shared many memories of their wedding even in that quick glance at each other, may be some of their honeymoon too which ofcourse they didn’t  want to share with me . Here  I write about their feelings & memories which were  shared in public : Seeing me dressed i

Aankhen आँखें--the unforgettable

ज़िंदगी में बहुत से लोग मिलते हैं , बिछड़ते हैं, सभी के साथ खट्टी मीठी यादें बनती हैं I किसी के साथ कुछ ही समय का  रिश्ता रहता है तो  किसी के साथ आजीवन रिश्ता बन जाता है I कई लोग सदा सम्पर्क में रहते हैं  पर कई लोग ऐसे भी आते है जीवन में जो सदा सम्पर्क में रहें  चाहे  न  रहें पर मन में उनकी यादें हमेशा बनी रहती हैं I वे भुलाये नहीं भूलते कॉलेज टाइम की बात है , youth festival  के लिए त्यारियां शुरू होने जा रही थी I  कई प्रकार की ऑडिशंस हो रही थी I किसी कमरे  में singing  का ऑडिशन , कहीं  dancing  तो कहीं  theatre  के लिए ऑडिशन I मैंने  भी सोचा  चलो इस बार थिएटर में कोशिश करके  देखी जाये I  बहुत से चाहवान स्टूडेंट्स आये हुए थे जो नाटक करने के इच्छुक थे I मैं भी डरते  डरते चली गयी ऑडिशन देने I  अभी भी याद है कि जब मेरी बारी आयी और डायरेक्टर Sir  ने कुछ एक्ट करने को कहा तो मैंने लाठी लिए एक बूढ़ी औरत  की एक्टिंग की I शाम तक  Sir  ने सभी के ऑडिशन लेने के बाद कॉलेज में से 7 स्टूडेंट्स को चुना जिनमे से 1  मैं भी थी I नाटक के लिए  7  की टीम बनाई गयी जिनमे  6  लड़के और  1 लड़की  I वो लड़की थी  मैं I

Coffee with Rhythm #festivalofwords #writetribe#6 Day 7

WriteTribe celebrates writing. The #WTFOW#6 is a festival in which one has to write for 7 days in a row. This is my post for the Day 7 , I am happy I could complete the challenge. I  had finished my studies .  Mom –  Dad had started  searching the matrimonial match for me.  After a number of conversations with different families and exchange of photographs , we finally decided to meet one of the family,  from Punjab. The Would be Groom (WG)  was the boy named Rhythm, who was tall, fair n handsome.  I  had also liked his pic at the very first sight, and I loved his name too. Another point which  moved my heart was ,  he had mentioned in his profile that coffee and music were  his love .  Actually this  guy Rhythm  had got his professional education in music and he was working in the same field. His parents were retired professors from a college.   The family was invited for tea at our home  for the next day. My heart started feeling butterflies , as it was to happen for the first time.

Precious Day of Life #festivalofwords#6 #writetribe Day 4

WriteTribe celebrates writing. The #WTFOW#6 is a festival in which one has to write for 7 days in a row. This is my post for Day 4. PRECIOUS DAY OF HIS LIFE  It was a tense day for him He loved me so much I loved him so much I was on the hospital bed I was in pain It was hard for him to see me in pain He was restless , biting his nails Meeting the doctor again and again “Can’t you hurry ?  Can’t you operate right now ? She is in trouble ” he asked the doctor ” Calm down,  don’t be so tense, we know our duties ” the doctor answered hu I was taken to the operation theatre His heartbeat went faster He started chanting Maa Durga  prayers in his mind, hands folded His prayers worked Suddenly my pain ended Doctor came out  & handed him a sweet little Maa Durga The moment brought tears in his eyes He had become DAD of a daughter It was the precious day of his life It was precious for me too I had become a MOM The pain had brought another life into our life I am taking part in #writebravel

The Place I love: Valley of GODS #festivalofwords#6 #writetribe Day 3

WriteTribe celebrates writing. The #WTFOW#6 is a festival of writing in which one has to write for 7 days. This is my post for Day 3. The Place I Love : V alley of GODS Whenever i am asked about a place i love , what immediately comes  into my mind is KULLU VALLEY , which is in the state of Himachal Pradesh, India . I am basically a Punjabi girl who got married in Himachal Pradesh . My husband belongs to Kullu . He was born and brought up there and has a lot of memories attached to that place . 💥 Hills , Rivers and nature has always fascinated me and it was really exciting to have got married in the nature’s lap. 💥 Kullu is a district in Himachal , lies in the lap of ranges of Himalayas . This valley is located around the banks of the river named Beas , and is  surrounded by high mountains on all sides .The valley is famous for serene landscapes, clean water streams, waterfalls , apple orchards and a great diversity of nature.It just seems like heaven at night when the sky has a car

बचपन की यादें -Childhood memories

बचपन, ये वो शब्द है जिसे सुनते ही मन मे असीमित यादों का भंडार उभरने लगता है , यह ऐसा शब्द है जिस सुनते ही उस गुज़रे वक़्त को एक बार फिर से जीने का मन कर उठता है । बचपन की ऐसी प्यारी यादें समेट रखी हैं इस मन ने की कभी होंठों पर मुस्कुराहट आ जाती है तो कभी किसी अपने को याद करके आंख भर आती है । कितना प्यारा वक़्त था वो  बचपन , वो अपनी मस्ती में रहना, कोई चिंता नही , कोई फिक्र नहीं, एकदम आज़ाद पंछी की तरह और उसी पंछी की तरह ऊंचे आसमान में उड़ने का सपना , वो हसीन लम्हे भुलाये नहीं भूलते ।   बचपन की बात उठते ही मन में सबसे पहले अपने भाई बहनों के साथ बिताया वक़्त और फिर कुछ खास दोस्तों के साथ बिताया वक़्त याद आता है जिसमे प्यार व तकरार दोनों शामिल होते थे । 1. बड़े भाई के साथ प्यार भरा बचपन    मुझे याद है कैसे अपने बड़े भाई मुनीश भैया के साथ खेलना , हँसना , रोना, रूठना, शिकायत लगाना, एक दूजे को मनाना , गले लगाना और फिर से खेल में लग जाना । हमारा  एक खास खेल  हुआ करता  था  – पूरे कमरे के फर्श  पर talcum powder  छिड़ककर   उस पर  अलग अलग drawing करना और फिर उसी फर्श   पर slide करना , वाह क्या खेल था। एक औ

वो गहरा रिश्ता--That Pink Bond --मातृत्व की खूबसूरत यादें

मातृत्व एक ऐसा शब्द है जिसकी परिभाषा नही दी जा सकती । ये एक ऐसा एहसास है जो दुनिया के बाकी सब एहसासों से ऊपर है । मातृत्व की शुरुआत तो तभी से हो गयी थी जब वो testing kit पर दो pink लाइनें देखी । मन मे एक गज़ब की तरंग उठी थी। उसी समय एक अनजान से नन्ही जान  के कण के साथ Pink Bond की शुरुआत हो गयी थी , एक ऐसा रिश्ता जो  समय के साथ साथ और गहरा, खूबसूरत  व सुगंधित होता चला गया । उस testing kit को ही बहुत समय तक सहेज कर रखा था मैंने। अपने अंदर एक नन्ही सी जान का अनुभव , बार बार अपने पेट को  छूकर मुस्कुराना और उससे प्यार जताना , कोई भी काम करने से पहले नन्ही जान के बारे में सोचना , इन्ही सब से मातृत्व प्यार  दिन ब दिन बढ़ रहा था।जैसे  ही नन्ही जान ने इस दुनिया मे कदम रखा , मैंने डॉक्टर से पूछा बेटा हुआ है या बेटी  तो डॉक्टर बोली ” It’s Pink “,  मैं समझ गयी बेटी ने जन्म लिया है । उसे पहली बार निहारा तो वो दिखाई भी एकदम pink ही रही थी,  किसी गुलाबी रंग के गुलाब के पुष्प की तरह । उसे गोद मे लेते ही आंखों का छलकना ,ये खूबसूरत सा एहसास तो केवल माँ को ही नसीब है । मेरी नन्ही सी Pink, अपनी छोटी छोटी आ