My City burning आसमान में हर तरफ काला धुंआ छा गया , गोलियों की लगातार आवाज़ें आ रही थी , गाड़ियां जल रही थीं, घरों के व कई बिल्डिंगो के शीशे तोड़ दिए गए , कई सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी गयी , भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया था , कई लोग मारे गए , सैंकडों घायल हो गए , पूरा शहर जल उठा । #deraviolence यह सब पंचकूला शहर में 25 अगस्त को हुआ , जब अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम सिंह को दोषी करार दे दिया । वह बाबा जो अपने आप को MSG (messenger of god ) कहते हैं । बाबा के लाखों अनुयायी पंचकूला में एकत्रित थे , जो फैसला आने से पहले तक यह कह रहे थे कि वे शांति रखेंगे , वे तो सिर्फ अपने बाबा जी के दर्शन हेतु आये हैं, अचानक उनमे से कई हज़ारों अनुयायियोँ ने गुण्डों का रूप ले लिया । 💥💥💥💥💥 Panchkula burning हम पंचकूला में ही रहते हैं और हमारे घर से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर यह सब घटित हुआ । पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया था । शहर की बिजली भी कई घंटों के लिए बंद कर दी गयी । बाहर कर्फ्यू , घर के अंदर बिना बिजली के बैठे , और लगातार गोलियों की आवाज़ें सुनते रहे । यकीन
You are the artist of your life . Design it well !