हम सब अपनी अपनी लाइफ की भागदौड़ में लगे हुए हैं पर क्या कभी कभी ऐसा नही लगता कि लाइफ ने कुछ ज़्यादा ही स्पीड पकड़ी हुई है ? हर समय हम बस भाग रहे हैं । क्या आपको लगता है लाइफ का असली मकसद व सच्चा आनंद जो हमे मिलना चाहिए था , वो नही मिल रहा है ? कुछ खो गया हो जैसे । Are we really happy or not? आधी लाइफ तो दुनियादारी का सामान और यश इकठ्ठा करने में ही चली गयी , घर बनाना है , आलीशान गाड़ी लेनी है , घर के बाकी सामान की किश्तें देनी हैं । आधी लाइफ गुज़र जाने के बाद जब तक हम 45-50 साल के हो जाते हैं तब याद आता है ओहो , मुझे तो यह करना था , वो करना था , ऐसा करने से सच्चा आनंद मिलना था , सही समय आएगा तो मैं ये करूँगा, वो करूँगा , पर वो कौनसा सही समय है जो आता ही नही । 💥 हम में से ज़्यादातर लोग present में जीना छोड़ देते हैं । मेरी नौकरी लग जाये न तो मेरी लाइफ में खुशियां आ जाएं , मेरे बच्चे की अच्छी जगह एडमिशन हो जाए न तो खुशियां आ जाएं , बस ऐसा कुछ न कुछ हम सबके दिमाग मे घूमता रहता है , और हम बस खुशियों के इन्तज़ार में ही बैठे रहते हैं । 💥 मैंने कुछ दिनों पहले Robin Sharma द्वारा लिखी किताब “W
You are the artist of your life . Design it well !