Who is she behind shi ??? अमेरिका की सबसे प्रभावशाली बिज़नेस वूमेन में एक नाम आता है थायी ली Thai Lee . वे अमेरिका के राज्य Texas में रहती हैं । वे अमेरिका की महिला स्वामित्व वाली सबसे बड़ी अरबपति कंपनी की CEO व प्रेजिडेंट हैं । उनकी कंपनी का नाम है shi ( Software House International ). यह बिज़नेस Thai Lee ने बड़ी मेहनत से पिछले 27 साल में तयार किया है ।आज उनकी कम्पनी में हज़ारों कर्मचारी काम करते हैं । उनकी कम्पनी का आज 7.5 अरब डॉलर का कारोबार है । Thai Lee, shi CEO थायी ली का जन्म 1958 में थाईलैंड के बैंकाक में हुआ । इन्होंने बायोलॉजी और इकोनॉमिक्स में बीए किया । उसके बाद एक ऑटोपार्ट्स कंपनी में नौकरी कर ली । लेकिन वे अमेरिका जाना चाहती थीं । इसलिए नौकरी करते हुए बचत की और MBA करने अमेरिका पहुंच गई । हारवर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया । इसके बाद 2-3 साल तक नौकरी की । लेकिन उन्हें हमेशा लगता था कि अपना बिज़नेस ही करना चाहिए । उन्होंने साथ साथ बिज़नेस के बारे में जानना व सीखना शुरू कर दिया । 1989 में उनकी शादी लियो कोगुन से हो गयी । दोनों ही बिज़नेस करना चाहते थे । पता चला कि न
You are the artist of your life . Design it well !