Skip to main content

The girl who travelled the world alone --lifestory of PreetySenGupta in hindi

ये एक ऐसी औरत की ज़िन्दगी है जिसने सारी दुनिया का भ्रमण किया और वो भी अकेले …..उनके इस सफर में कई छोटी बड़ी परेशानियां आयीं लेकिन वो travel करती रहीं…..बिना किसी की परवाह किये……..

Preety SenGupta भारतीय मूल की एक traveller और writer हैं जिन्होंने 7 महाद्वीपों का भ्रमण किया है

preetysengupta….who travelled the world alone

गुजरात में जन्मी preety को बचपन से ही travelling का शौक था जो की धीरे धीरे बढ़ता चला गया ….जब इनकी शादी अमेरिका में हुई तो इनके husband ने भी इनके travelling के शौक  को जारी रखने में मदद की……चलिए पड़ते हैं उनकी ज़िन्दगी के कुछ किस्से उन्ही के मुख से :—

MY LOVE FOR TRAVELLING:-

मुझे बचपन से ही travelling का शोक था….जब मैं बड़ी हुई तो ये शौक भी बड़ा हो गया….मैंने कभी नहीं सोचा मेरे साथ कौन जायेगा और न ही कभी किसी से पुछा…..मेरा ज़िन्दगी को जीने का अलग ही तरीका था ….मैं सिर्फ पैसा कमाने के पीछे कभी नहीं भागी….मैं ज़िन्दगी को महसूस करना चाहती थी ….मैंने बहुत साल अकेले ही travel किया….बिना किसी bookings और reservations के….हर नयी destination travel करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ता चला गया …..

हालाँकि दुनिया भर में अकेले travel करना इतना सरल तो नहीं रहा जितना सुनने में लग रहा है ….कई मुश्किलों का सामना किया…पर मैं complaint नहीं कर सकती थी क्यूंकि ये रास्ता मैंने खुद चुना था

PEOPLE SAID ” U ARE A GIRL,,HOW CAN YOU TRAVEL ALONE ?”

एक औरत का travel करना ……..वो भी अकेले…….वो भी indian औरत का…वो भी married indian औरत का……उफ़ …आप सोच सकते हैं की कैसी मुश्किलें आयी होंगी और लोगों का बर्ताव केसा रहा होगा….ऐसे ऐसे सवाल ……कौन हो ……क्या करती हो…..इस देश में क्या करने आयी थी……किस किस से मिली ……तुम्हारे पति कहाँ हैं ? शायद मैं जासूस लग रहीं थी उन्हें …..लोग विश्वास ही नहीं कर पाते थे की एक इंडियन औरत सिर्फ traveller भी हो सकती है

कई लोगों ने मुझे fool भी कहा पर मेरे मन ने कहा ” I am a passionate fool about travelling ” ……….. कठिनाईआं न होती तो मैं जूझती किनसे ? जूझे बिना तो आप उन्नति नहीं कर सकते……तरह तरह की कठिनाईओं का सामना करते करते मेरी dictionary में कई शब्दों का permanent स्थान बन गया जैसे की confidence ,fearlessness contentment…….

Dr Abdul Kalam  says  ” इंसान को कठिनाईओं की आवश्यकता होती है क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए यह जरुरी है “…….(Read Dr Abdul Kalam’s  inspiring thoughts on www.achhikhabar.com)

MY FIRST TRIP AROUND USA

मेरा सबसे पहला ट्रेवल था AROUND USA …. बहुत कुछ सिखने को मिला ……अकेले ट्रेवल के विचार से कभी कभी घबराहट तो ज़रूर होती थी ……एक बार BELGIUM में मैं एक रात स्टेशन पर ही सो गयी ……..रात को तो वहां सन्नाटा था…पर जब सुबह उठी तो लोगों की बहुत चहल पहल थी वहां….मुझे लगा शायद सब मुझे ही देख रहे थे…..तभी मुझे वहां एक अमेरिकन boy से बात करने का मौका मिला….वो कहने लगा की वो अकेले travel कर  रहा है और इस वजह से बहुत nervous है ….उसकी इस बात से मुझे थोड़ी तस्सली  हुई की अगर यह इतना nervous है तो मेरी थोड़ी सी घबराहट तो जायज़ है

INCIDENT IN DESERT AREA OF AUSTRALIA
ऑस्ट्रेलिया के Desert area  में एक जगह है ULURU जहाँ 1000 फट ऊँचा एक पहाड़ है …उसके top पर जाकर आपको ज़मीन दिखाई देनी बंद हो जाती है …सिर्क आकाश और ठंडी हवाएं और निचे जैसे कुछ भी नहीं ……मनो space  में लटक रहे हैं ……….जब top  से निचे उतरने लगे तो मेरा पैर फिसल गया और मैं तेजी से निचे की और गिरने लगी …चिलाने लगी …..बचाओ बचाओ…तभी एक  औरत ने अपने दोनों हाथ फैलाकर मुझे रोक लिया और मैं बाल बाल बच गयी

ULURU..a place in desert area of australia

SCARY INCIDENT IN ICECOLD ANTARCTICA
Antarctic Ocean  में ship के सफर के दौरान हमारा ship किसी बहुत बड़ी rock से टकरा गया…..उस टकराव से ship में पानी भरने लगा …..देखते ही देखते जहाज़ टेड़ा हो गया …बिजली चली गयी….भगदड़ मच गयी…….सभी को छोटी छोटी boats में jump करने को कह दिया गया…..मैं भी कूद गयी…सब सामान वहीँ छूट गया…..कपडे,किताबें,कैमरा…….शुक्र हुआ बच गयी

my visit to ANTARCTICA

i could see everything frozen

SURPRISE AT A SMALL ISLAND IN PACIFIC

एक बहुत बड़ा surprise था जब एक ऐसे island (जिसे नक़्शे में भी मुश्किल से ढूंढा जाता है ) पर मुझे मेरे अपने लोग मिले ….यानि की गुजरती लोग मिले ……बात करने पर पता चला की वो बहुत सालोँ पहले वहां आकर बस गए थे …..वहां गुजारे 2 दिन बहुत यादगार हैं जब मैंने मन और पेट भर के गुजरती खाना खाया और गर्भा नृत्य भी किया…देखिये दुनिया कितनी छोटी है

MY JOURNEY TO MAGNETIC NORTH POLE

7 continents घूमने के बाद मेने magnetic north pole जाने का भी मन बना लिया जो बहुत ही risky था….इस मुश्किल journey के लिए 5 लोगों की team बनाई गयी जिसमे मैं अकेली औरत थी…..जहाँ तापमान( -45) हो वहां की यादें भी आएं तो ठण्ड लगने लगती है……सब कुछ जमा हुआ…..जहाँ देखो बर्फ ही बर्फ…..वहां भी लोग रहते हैं ………मैं अचंभित थी……..वहां के लोगों के रहन सहन ,culture को भी जाना मैंने

the village RESOLUTE from where our journey to magnetic north pole started

 

काफी risky और रोमांचक रहा पर हमने भी भारत का तिरंगा magnetic north pole पर लहरा ही दिया… .कई प्रकार के risks उठा रहे थे हम पर सबके चेहरे पर मुस्कान और मन में भगवन का नाम था…….

प्रीति सेनगुप्ता ने अपनी ट्रैवेलिंग के ऊपर बहुत सी किताबें लिखी हैं जिनमे से सबसे अधिक चर्चित है ” My journey to magnetic north pole ” ….. नीचे उसी किताब के अंश देख सकते हैं आप

from the book “My journey to magnetic north pole “

 

from her book ” My journey to magnetic northpole “

 

THE BEST COMPLIMENT I GOT
जानते हैं इतनी travelling करने के बाद जब लोगों में भी मेरी चर्चा होने लगी तो एक बार एक आदमी मेरे पास आया और बोला ”  you are like a fish who swims against the current “…. बहुत गहरा compliment था यह मेरे लिए…

हाँ ये सच है की मैंने शायद बाकि दुनिया से उल्ट रास्ता चुन लिया था …घर परिवार को छोड़कर ……….जो society में acceptable नहीं है….पर मुझे जो असीमित संतोष मिला वो मैं ही जानती हूँ …..मुझे किसी की आलोचना या प्रशंसा से कोई फरक नहीं पड़ता……….मैंने अपनी ज़िन्दगी को सही मायनो में जीया

WILL TRY TO SHARE MORE SUCH INSPIRATIONS IN FUTURE AT AluBhujia.com

Thanx for reading ..take care

Comments

Popular posts from this blog

Theme Reveal #BlogchatterA2Z 2022

I started my blog five years ago and my blogging journey during these five years has gone through many twists and turns . I started my blog on self hosted wordpress site , learnt lot many technical aspects like DA ,  SEO and latram patram .....Blogchatter has been a constant friend ( plus a big support) since then ....I have  successfully participated in  #BlogchatterA2Z three times .....and wrote two ebooks too during the process . All this was quite exciting you know as I got to understand a bit of creative side of writing , made some new blogger friends , and became a proud AUTHOR of two ebooks .  In 2018 my theme was #Astitva where I wrote about various stigmas faced by a woman in our society . In 2019 I wrote under the theme #Prerna where I uploaded  some inspirational posts . In 2020 all my blogposts were related to the life of middle aged women (as that was the time I had just stepped into my forties ) . That was the time I came up with the book 'The Silver Lined Mommy' 

A letter to my Kitchen

 Being a woman i also spend lot of time in my kitchen whether full heartedly , half heartedly or not at all heartedly . But in any case i have to go in my kitchen off and on . Today I feel like writing a letter to my kitchen. Dear Kitchen    Hope you are living a fulfilling life with all your jars filled to the brim with wheat , rice , pulses , sugar , tea ,coffee and cookies . I also hope that your sinks are now empty and clean unlike the last month when maid was on leave . Those days ,your sinks used to be piled up with utensils and it stinked so badly .  Dear kitchen , it's been around seventeen years that i am taking care of you . Now you are grown up as a teenager and so you should learn to be responsible and maintain your hygiene .  It feels good when my family agrees on khichdi and your cooker does the job   in  just one whistle . But you just don't cooperate when they demand Chole Bhature and you also start giving me tantrums . Remember how i  had to bear my daughter

Education 5E Model : Which are the most important Es ?

Hi ! My name is Monika and  I am a teacher . I am working in the field of Education or should I say the field of Teaching-Learning for the last 18 years . My Basic educational qualification is Bachelor of Science (Mathematics  & Physics as the main subjects ) followed by Masters in Physics . So I have been teaching these two subjects for the last so many years . I have spent more years teaching Mathematics than Physics . When we talk of Teaching-Learning or Education  , there are many theories and approaches  available. One of them is constructivist approach to learning . It  focuses on the principle that Knowledge must be constructed and not just transmitted. Unlike Traditional approach in the classroom , Constructivist approach focuses that the teacher poses problems and questions for the students . The students themselves try to find the solutions based on their prior learning . All this promotes curiosity and creativity among the students. I have often used the constructivist