Skip to main content

Real inspirational girl

कहानी एक लड़की की….जिसने paralysis से top beauty blogger तक का सफर किया

यह लाइफ स्टोरी है Jordan Bone की ,a girl from England , जिसका 2005 में एक खतरनाक कार एक्सीडेंट हो गया जब वो अपने एक दोस्त के साथ funride पर जा रही थी ,उस समय वो सिर्फ 15 साल की थी, वो funride उसकी life की last funride थी …….Accident इतना भयंकर हुआ की वो paralysis का शिकार हो गयी, जल्दी ही उसे depresion ने भी घेर लिया …..ज़िन्दगी ने उसे wheelchair पे बैठने को मजबूर कर दिया….

पहली बार जब उसने अपने आप को wheelchair पर बैठा हुआ mirror में देखा तो उसका रोना नहीं रुक पाया…. बार बार उसके मन में एक ही सवाल आता ” ऐसा मेरे साथ ही क्यों हुआ?”

पर उसने हिम्मत नहीं हारी …….अपनी strong will power से उसने अपनी ज़िन्दगी को एक नए सिरे से शुरू किया और वो भी एक बेहतर तरीके के साथ ….  उसने लाइफ को एक नए नज़रिये से देखना शुरू किया . ….meditation ने उसकी बहुत मदद की……..  Jordan Bone की therapist एक सूंदर lady थी .जब Jordan की अपनी therapist से पहली बार मुलाकत हुयी तो Jordan के मुंह से एकदम निकला “wow you look fab …”I used to wear maskara like that ..”अर्थ  मैं ऐसे ही मस्कारा लगाया करती थी… therapist ने कहा -लगाती थी क्या मतलब अभी क्यों नहीं लगाओगी, चलो मस्कारा लगाएं……. Jordan excitement से भर गयी क्युकी उसे बचपन से ही मेकअप का बहुत शौक था ….therapist ने उसे हिम्मत दिलाई और कहा “You  can be  tetraplegic and  glamourous too “…….(tetraplegic एक ऐसी paralytic condition होती है जिसके कारण दोनों हाथ और दोनों पैर affected हो जाते है)………. बस तभी से Jordan ने अपने बचपन के शौक को विकसित करना शुरू कर दिया..

 

अपने साथ हुए हादसे का केवल अफ़सोस न मनाते हुए उसने लाइफ को नए नज़रिये से देखना शुरू किया …..motivational speeches देना शुरू किया……. Jordan के अनुसार यदि वह एक इंसान की ज़िन्दगी में भी बदलाव ला सकें तो उसका जीवन सार्थक होगा

उसने 2010 में positivity and  motivation पर youtube channel भी शुरू किया ,अपने ही webcam से वो videos बनाती थी ……एक दिन उनका webcam ठीक तरह से नहीं चल रहा था तो उनके अंदर की लेखिका भी जाग उठी और 2013 में उन्होंने लिखना भी शुरु कर दिया …..अपनेी motivational speeches के साथ उन्होंने अपने makeup tutorials को भी जोड़ा …. Jordan का एक youtube वीडियो “my beautiful struggle ” बहुत viral हुआ जिसमे उन्होंने अपने लाइफ के struggle के बारे में खुलकर बताया……………….

आजकल वो roadsafety campaigns करती हैं और कई top beauty companies जैसे Loreal के साथ भी काम करती हैं
उनकी Autobiography “The  beautiful struggle ” is coming in next few  days.
Jordan की कही कुछ मोटिवेशनल बातें जिनसे हम सब प्रेरणा ले सकते हैं:—-

  • “No matter what our struggles are ,we can live an amazing life if we chose to “
  • “Always be yourself and believe in yourself “
  • We have just one life and it’s too short to waste in negativity “
  • We can live a positive life even through a negative situation”
  • Grow with the life challenges 
  •                                     HATS OFF TO THIS REAL INSPIRATIONAL GIRL!

 

 

Didnt u get some inspiration from this life story ?????? Please give ur feedback by comments ………hope to share more such inspirational stories in near future…..thanx & take care!

Comments